अहरौरा पुलिस ने शांति भंग में चार युवकों को जेल भेज दिया है। सोमवार को एक युवक को तीन युवक गाड़ी में बैठाकर ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने समझा युवक का अपहरण किया जा रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पहुंचकर पुलिस ने चारों लोगों को थाने ले आई। पूछताछ में पता चला कि चारों एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और पैसे के लेनदेन का विवाद था।