कायमगंज कोतवाली के गांव मोती नगला के पूर्व प्रधाननंदकिशोर उर्फ पूरे बुधवार शाम 7 बजे से लापता है। वह अपने साथी के साथ महादेवपुर गांव जा रहे थे। सिनौली मार्ग पर बूढ़ी गंगा पुलिया पर बाढ़ के पानी मे तेज बहाव में दोनों लोग बह गए। ग्रामीणों ने उनके साथी को बचा लिया। लेकिन नंदकिशोर का कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह 8 बजे भी पूर्व प्रधान नंदकिशोर की तलाश जारी है।