नयाखेड़ा में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का काम रविवार शाम उस वक्त हादसे में बदल गया जब पोल के ऊपर सेटिंग में लोहा कस रहा एक मजदूर अचानक संतुलन खो बैठा और ऊँचाई से नीचे आ गिरा। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े करता है, आखिर कब तक मजदूरों की जान से खेलते रहेंगे केटू कंपनी के ठेकेदार?