म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव में बंधी में नहाने गया एक युवक डूब गया। जिसकी तलाश की जा रही है। 22 वर्षीय साजू कन्नौजिया पुत्र ईश्वर लाल कन्नौजिया बुधवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे किरबिल के बगडेवा बंधी में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था।नहाने के दौरान अचानक वह डूबने लगा।यह देख दोस्तों ने शोर मचाया और आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की।