सोमेश्वर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस में तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। रविवार को सौंपी तहरीर में महिला ने बताया कि वर्ष 2020 में उनका विवाह सूरज सिंह के साथ हुआ। पीड़िता का आरोप है कि शादी के एक वर्ष बाद ही पति ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।