बहेड़ी में आज मोहर्रम की दस तारीख को यौमे आशूरा परंपरागत रूप से मनाया गया आज 6 जुलाई दिन में करीब दो बजे से नगर के नैनीताल रोड पर एक तरफ जहां दूर दराज के गांव से आने वाले ताज़ियेदार हर साल की तरह इस बार भी अपने अपने ताज़िए लेकर पहुंचे तो वहीं नगर के भी तमाम ताज़ियेदार अपने ताज़िए रोड पर लेकर आए इस दौरान भारी संख्या में लोग ताज़िए देखने पहुंचे।