पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चीर नदी घाट से खनन टीम ने गुरुवार की देर रात अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर का चालक और मालिक मौके से फरार हो गया। शुक्रवार करीब 4 बजे जिला खनन पदाधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि अवैध ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस को सौंपा गया है, जबकि गाड़ी के मालिक व चालक पर कार्रवाई की जाएगी।