सुवासरा विधानसभा के कई ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक हरदीप सिंह डंग द्वारा बाइक संपर्क यात्रा निकालते हुए ग्रामीणों से रूबरू हुए। मंडल अध्यक्ष जुझार सिंह गुर्जर ने बताया कि कई गांव रूपारेल, धामनिया फंटा ,रघुनाथपुरा ,कनाहेड़ा, गुराडिया विजय सहित काफी गांव में सुबह 9:00 बजे से बाइक से संपर्क यात्रा निकाली गई ।जाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए काफी देर की गई चर्चा