21 अगस्त गुरुवार रात 10 बजे राजधानी के उरला थाना क्षेत्र स्थित कैलाश नगर में जमीन विवाद को लेकर जमकर हंगामा खड़ा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मनोज वर्मा अपनी मां और साथियों के साथ पड़ोस में रहने वाली महिला कीरन वर्मा के घर में जबरन घुस गया। आरोप है कि मनोज और उसके साथियों ने घर में घुसकर कब्जा करने की कोशिश की और इस दौरान जमकर गाली-गलौज भी किया।