बीते दो दिन पूर्व आनेपुर फीडर पर काम कर रहे एक विद्युत कर्मी करंट की चपेट में आ गया था और वह पोल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। औरैया अस्पताल के डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया गया था। मगर मंगलवार की रात्रि में उसकी मौत हो गई। जब उसका शब गांव में पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।