थाना उंचेहरा अंतर्गत स्टेट हाइवे सतना उंचेहरा मार्ग के मध्य दरम्यानी रात्रि 4 पहिया वाहन की ठोकर से अकहा गांव में 13 वर्षीय किशोरी रुपा साकेत पिता हरछाठी साकेत निवासी नौगवां गंभीर रुप से घायल हुई थी।जिसे स्थानीय जन की मदद से 112 डायल पुलिस ने इलाज वास्ते शिविल अस्पताल उंचेहरा में भर्ती किया था भर्ती जिसकी इलाज के दौरान हुई मौत।