नारायणगंज के विशाल इनामी दंगल में 135 कुश्ती संपन्न हरियाणा के भारत पहलवान बने विजेता आठ अक्टूबर बुधवार को दोपहर दो बजे शुरू हुआ दंगल देर रात तक चलता रहा। बताया गया कि दुर्गा व्यायाम शाला स्थाई समिति नारायणगंज के तत्वावधान में मंगल भवन ग्राउंड में विशाल इनामी दंगल आयोजित किया गया। विगत 68 वर्षों से इस दंगल को पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाता रहा है। इस वर