रुद्रपुर के मालिक कॉलोनी में दो भाइयों के विवाद में एक भाई बेघर हो गया, इसके बाद स्थानीय लोगों ने मध्यस्थता कर कराया समझौता। जानकारी के अनुसार मालिक कॉलोनी में कोर्ट के आदेश पर दो भाइयों के विवाद में एक भाई बेघर हो गया। शनिवार रात 10:00 बजे बेघर हुए मकबूल अंसारी अपने परिवार के साथ सड़क पर सामान लेकर बैठे नजर आये, इसके बाद स्थानीय लोगों ने मध्यस्थता की।