भेरूंदा तहसील के लाड़ कुई क्षेत्र में आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आन बान और शान से नगर सहित समूह के क्षेत्र में विराजे है गानों के राजा भगवान गणपति। बता दे कि पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गणेश पंडालो में देखी जा रही है जो कि भगवान गजानंद के दर्शन करके अपने जीवन को धन्य बना कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं।