जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत कनकी पमें 6 सितम्बर शनिवार को सुबह करीब 10 30 बजे शिवाजी चौक से दिगंबर सोनी के घर तक लगभग 300 मीटर सी सी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में सरपंच दुर्गाप्रसाद पगरवार सहित अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधि, वार्डवासी उपस्थित रहे। वहीं इस संबंध में सरपंच दुर्गाप्रसाद पगरवार ने जानकारी दी है।