रतलाम के पलसोड़ा गांव में किसान की फसल खराब होने पर लगे मुआवजे की गुहार शनिवार को 3:00 बजे किसान शंकरलाल आंजना द्वारा बताया कि शंकरलाल ने अपने भाई राजाराम और बहन सम्पत बाई के साथ मिलकर अपनी 40 बीघा ज़मीन पर खेती की। उन्होंने दो बार सोयाबीन की फसल बोई, लेकिन दोनों ही बार फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई।