बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपया यह कहावत आज मंगलवार की सुवह चरितार्थ हुयी है। मामला है फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र के सेलई सेलई इलाके का, घायल युवक का आरोप है पैसो के देन लेन को लेकर उसको भाई और पिता ने सरेआम पिटाई की है। मामले को लेकर पीड़ित युवक ने पिता और भाई के खिलाफ पुलिस थाने मे केस करा दिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।