बाराबंकी, 10 अगस्त 2025: स्वाट/सर्विलांस और मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस ने झंझरा चौराहे के पास दो चोरों, अर्जुन चौहान (हिस्ट्रीशीटर) और ठाकुर चौहान को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक जोड़ी पायल, 4700 रुपये और एक सिलेंडर बरामद हुआ। दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर सामान बेचते थे। मुकदमा संख्या 274/2025, बीएनएस धाराओं के तहत दर्ज। #barabanki #viral #barabankiupdates #viralpost #bbk #newreel