ग्राम सुठेली का खेड़ा में घर के कामकाज की बात को लेकर महिला शिवानी के साथ उसके पति लोकेश ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। महिला शनिवार शाम 7 बजे अपने परिजनों के साथ थाने पर पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मामला जांच में लिया।