विजयपुर-* सोमवार दोपहर 2 बजे विजयपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम खितरपाल और मढ़ा के बीच सड़क किनारे वर्षों से विक्षिप्त हालत में बैठे एक लावारिस प्रभुजी को आखिरकार सहारा मिल गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रभुजी को लंबे समय से उसी स्थान पर बैठे देखा जा रहा था। इस दौरान न तो किसी ने उन्हें भोजन करते देखा और न ही स्नान करते। मानसिक रूप से कमजोर हालत में वे असहाय