पोठिया प्रखंड अंतर्गत गायत्री चौक के पास शनिवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में शिक्षक घायल हो गए। यह हादसा रायपुर और अर्राबारी मार्ग पर गायत्री चौक के पास हुआ है। जहां शिक्षक का पैर टूट गया है घायल शिक्षक का इलाज जारी है। घायल शिक्षक का पहचान मो. शमीम अर्राबारी वार्ड संख्या 5 निवासी के रूप में हुआ है।