नगर के खेड़ली रोड मौजूद मंत्री कार्यालय के निजी सहायक शत्रुध्न सिंह ने बताया कि आने वाली 1 सितम्बर को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से धार्मिक स्थल जड़खोड धाम में मनाया जाएगा ।जिसको लेकर आज नगर के वाल्मीकि मोहल्ला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह 12 बजे पीले चावल बाटकर निमंत्रण दिया।कैलाश मिश्रा,भरत मित्तल,वेद खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।