बुधवार की संध्या 5,33 पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हलसी थाना क्षेत्र के बल्लोपुर से स्थानीय एक शराब कारोबारी को 8 लीटर एवं इसी स्थान से एक शराब कारोबारी को 1 लीटर 250 मिलीलीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा कवैया थाना क्षेत्र से चार किऊल थाना क्षेत्र से चार उत्पाद थाना के समीप से दो बन्नूबगीचा थानाक्षेत्र से एक शराबी को गिरफ्तार किया गया।