चनपटिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय,मलूका टोला में एक बार फिर मध्याह्न भोजन योजना की गंभीर लापरवाही सामने आई है। जिसका विडिओ बुधवार के दोपहर करीब 2 बजे विडिओ सोसल मिडिया पर वायरल होने लगा बच्चों की थालियों में परोसे गए भोजन में कीड़े मिलने से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। बच्चों ने विरोध किया, लेकिन मजबूरीवश उन्हें यही भोजन खाना पड़ा।