डिंडौरी की शाहपुर पुलिस ने अझवार गांव में मवेशियों का परिवहन करते हुए दो पिकअप वाहन सहित 13 नग भैंस पकड़ते हुए वाहन चालकों के खिलाफ शनिवार शाम 5:00 मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दो पिकअप वाहन से मवेशियों को परिवहन किया जा रहा था पिकअप वाहन से 13 नग जानवरों को जब्त करते हुए कांजी हाउस पहुंचाया गया और वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।