कन्नौज शहर में सिद्धपीठ माँ फूलमती देवी मंदिर स्थित है। जो धार्मिक के साथ-साथ ऐतिहासिक भी है माता फूलमती देवी राजा वेणु की कन्याओं में से एक है। जिससे इस मंदिर एक खास महत्व है। मंदिर की भव्यता दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिससे यह प्राचीन मंदिर आज सुविख्यात हो रहा है, मंदिर में पूजा अर्चना और आरती की पूर्ण जिम्मेदारी पुजारी पंडित शिखर मिश्रा की है ।