शहर के सात नंबर क्षेत्र में सड़क में भूधंसाव होने से एक दर्जन भवनों पर संकट मडरा गया है। सड़क के साथ ही सुरक्षा दीवार में धंसाव के बाद जमीन करीब चार इंच नीचे धस गई है। क्षेत्रीय सभासद ने डीएम को पत्र भेजकर पहाड़ी की रोकथाम कराने की मांग की है। सोमवार करीबन 2:00 बजे सभासद से जितेंद्र पांडे ने जानकारी दी