रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत स्थित बड़की आहर में बुधवार 8 बजे सुबह मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से 19 वर्षीय युवक संतोष कुमार की मौत हो गई। मृतक लेंगुरा गांव निवासी महेंद्र राजवंशी का मंझला पुत्र था। परिजनों ने बताया कि तीज पर्व के बाद पूजन उपरांत संतोष गांव के बच्चों संग मूर्ति विसर्जन करने आहर गया था।