कर्वी माफी मे सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि किसान रामेश्वर प्रसाद पुत्र राम जी भोजन करने के लिए घर आ रहा था,तभी ट्यूबवेल में भरे पानी में फिसल कर पानी से भरे नाले में गिर गया और बेहोश हो कर उसी नाले रात भर पड़ा रहा,मंगलवार सुबह 8बजे आस पड़ोस के किसानों ने परिजनों को अवगत करवाया,जिला अस्पताल के डॉ0ने उसे मृत घोषित कर पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।