माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में किसानों को खेत पर जाने के लिए कच्चा रास्ता मुसीबत बन गया है,कच्चा रास्ता होने की वजह से बारिश में वह अपने खेतों पर नहीं पहुंच पाते है और न ट्रैक्टर जा पाता है,जिसकी वजह से किसानों ने कई शिकायतें की है,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,दिन गुरुवार समय 5 बजे किसानों ने बताया कि रास्ता कच्चा है,जिससे सब किसान परेशान है।