बेलदौर प्रखंड अंतर्गत पनशलवा गांव निवासी दिव्यांग ललन कुमार ने गुरुवार को बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर निर्माणाधीन मकान को क्षतिग्रस्त कर मकान निर्माण कार्य के लिए रखे 53 बोरी सीमेन्ट, 6 क्विंटल छड़ एवं भवन निर्माण के लिए रखे अन्य सामग्री लूट लेने की शिकायत की है। घटना 9 सितम्बर के सबेरे आठ बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक नामजद अरूण सिंह