चोपन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बघनारी निवासी शत्रुधन उर्फ राजा केवट पुत्र लालचंद्र केवट के रूप में हुई है। चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।इस टीम में उपनिरीक्षक अभय नाथ सिंह यादव और हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद यादव शामिल थे।