मोहनिया थाना क्षेत्र के बढ़ूंपर निवासी सानू मियां के यहां गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी शराब से भरी बोलेरो वाहन छोड़कर भागा वाहन मलिक,पुलिस ने गाड़ी से तीन पेटी (27) लीटर अवैध देशी शराब किया जप्त,गाड़ी और शराब को जप्त कर पुलिस ले आई मोहनिया थाने,मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बुधवार की दोपहर 12:00 बजे दी जानकारी।