औराई के बेजवा में दो दिवसीय कार्यक्रम में नामित प्रबुद्धजन, नोडल अधिकारी प्रकाश बिन्दु समेत डीएम शैलेष कुमार और सीडीओ बाल गोबिन्द शुक्ल मौजूद रहे, अधिकारियों ने बताया कि यह विजन डॉक्यूमेंट अर्थशक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति पर आधारित होगा, जिसमें जनता की राय शामिल की जाएगी, हर परिवार से QR कोड या पोर्टल पर कम से कम एक सुझाव देने की अपील की गई है।