चानन थाना की पुलिस ने 3 जगहों से 4 वारंटी एवं 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार के अपराह्न 3 बजे चानन थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. इटौन गांव से 3 कुर्की वारंटी किरो चौधरी, लालो चौधरी एवं पंकज चौधरी को गिरफ्तार किया है. संग्रामपुर गांव से वारंटी हारो यादव को तथा महुलिया गांव से अभियुक्त सुलो यादव उर्फ़ सुरेंद्र यादव गिरफ्तार हुए.