पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड में अवैध खनन को लेकर मंगलवार देर रात में करमा कला में खान निरीक्षक शुभम कुमार द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध खननकर्ता फरार हो गये। मौके पर से अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। ट्रैक्टरों से 80 घन फीट स्टोन बोल्डर पाया गया। वहीं दो जैक हैम्बर मशीन,चार ड्रिलिंग रॉड,एक शबवेल,एक कुल्हाड़ी,20 डेटोनेटर समेत अन्