सलोन कोतवाली क्षेत्र के कंजीहार दुबहन गांव में खेत में काम कर रही महिला को सांप ने काटा महिला की हुई मौत। 23:8:2025 को 3:30 दोपहर में कंजीहार दुबहन गांव में खेत में काम कर रही महिला को सांप ने काटा।परिजनों द्वारा महिला को सलोन सीएचसी लाया गया। सलोन सीएचसी में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम।