कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड रामोजी रिसोर्ट के पास बाइक सवार को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। घायल बाइक सवार को भाजपा नेता द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा घायल बाइक सवार का उपचार किया गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।