पड़वार तालाब में नहाने गए युवक की सोमवार सुबह डूबने से मौत हो गई।जहा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच मे लिया है।जहा पुलिस ने बताया की सोहन नामदेव ने बताया की उनका बेटा अनुज सुबह 7 बजे तालाब में नहाने गया था।काफी देर तक न आने पर छोटे भाई को भेजा।जहा कपड़े और जूते पड़े हुए थे।वही अनुज की तालाब में तलाश करने पर उसकी बॉडी निकली।