गुरुवार को शाम 4:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक आना सागर झील के राम प्रसाद घाट पर अपनी जान जोखिम में डालकर गहरी डुबकियां लगता एक युवक नजर आया प्रत्येक सदस्यों का कहना है कि युवक अपनी जान को जोखिम में डालकर झील में कूदा और गहरी गहरी डुबकियां लगने लगा।