पुखरायां कस्बे के क्रय विक्रय सहकारी समिति में खाद खत्म होने से बुधवार को खाद के लेने पहुंचे अरहरिमऊ के इंद्रकुमार, अल्लापुर के बब्बन समेत अन्य किसानों को बिना खाद खाली हाथ लौटना पड़ा। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे क्रय विक्रय समिति के लिपिक अनुज कुमार ने बताया कि शुक्रवार से खाद नहीं है। जल्द खाद की खेप आते ही किसानों को खाद वितरण की जाएगी।