जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर स्थित व्यवसाईंक कस्बा राजा का तालाब में रविवार को राधाष्टमी धूमधाम से मनाई गईं. जिस दौरान हल्वे का प्रसाद भी बांटा गया. इस बारे शाम. चार बजे जानकारी देते हुए आयोजक टीम ने बताया इस दौरान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद बांटा गया. वताया स्थानीय लोगों द्वारा हर बर्ष राधाष्टमी मनाई जाती रही है. इसी परम्परा को आगे बढ़ाया जा रहा है.