बसिया थाना क्षेत्र के कनबीर के समीप बाइक सवार तीन युवक दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में जा गिरे।जिसके वजह से चालक लावाकेरा डाड़टोली निवासी रेजिस टेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गया।उसे सर में गंभीर चोट लगी,इसके बाद सदर अस्पताल लाया गया।जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया।जबकि उसके साथ बैठे दो छात्र साहिल व आकाश को मामूली से खरोच केवल आई।वही बाइक चालक नशे की हालत में था।