कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना व चंबा जिलों में किसान ड्रैगन फ्रूट, ब्लूवेरी और एवोकाडो की खेती की ओर रुझान दिखा रहे हैं, कांगड़ा में ड्रैगन फ्रूट और ब्लूवेरी की पहली पंजीकृत नर्सरी स्थापित की गई है,जबकि देहरा व नादौन क्षेत्र में किसान एवोकाडो उगा रहे हैं,वहीं जसूर में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने हाईब्रिड आम पूसा की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन प्लाट बनाया है।