लक्ष्मणगढ़ कस्बे में स्थित पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को पीसीसी चीफ और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने जनसुनवाई की। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा गुरुवार सुबह 11:00 बजे पंचायत समिति परिसर पहुंचे और वहां पर आम जनता की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके बाद उन्होंने राजीविका भवन और जनसुनवाई केंद्र का उद्घाटन किया।