थाना घेराव मामले में पुलिस ने सख्त रूप अपनाते हुए आंदोलनकारी दर्जन भर से अधिक लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। वही चंद्रदेव वर्मा को थान खम्हरिया प्रभारी बनाया है। नवजात शिशु प्रकरण में की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए आरोपी के परिवार और कुछ सामाजिक लोग थाना पहुंच घेराव किए थे। सुबह से देर शाम चली इस घेराव में आंदोलनकारी और पुलिस के बीच कई बार झड़प हुई।