जखौर गांव निवासी 60 वर्षीय सुरेंद्र महतो की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। जानकारी के अनुसार 17 जून को उषा पब्लिक स्कूल के सामने ई-रिक्शा ने उन्हें ठोकर मार दी थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले शेखपुरा सदर अस्पताल और फिर पावापुरी मेडिकल के बाद उन्हें पटना निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लंबे इलाज के बाद सोमवार सुबह 8 बजे उनका निधन हो गया।