ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के पदेश्वरनाथ महादेव मंदिर में 6 सितंबर शनिवार को 4:00 बजे सैकड़ो श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से मनाया अनंत चतुर्दशी व्रत।पंडित विक्रम कुमार झा द्वारा मंत्रोउच्चारण के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया।फिर समुद्र मंथन किया और प्राप्त होने के बाद अनंत भगवान को अपने-अपने हाथों में धारण किया।इस दौरान मंदिर में गीत,भजन,आरती जारी रहा