चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने आज बुधवार को सायं 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी पुलिस ने 359 ग्राम अफीम बरामद की मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तारकरने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि दिनांक 03.06.25 को स्पेशल स्टाफ दादरी से ASI रणबीर सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पङताल के लिए बस अड्डा गांव सांजरवास मौजुद था ।