मुरादाबाद के लाल मस्जिद इलाके में जुलूस के दौरान एक घोड़ा अचानक बिदक गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घोड़ा तेजी से भीड़ की ओर बढ़ने लगा, लेकिन घोड़े के चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए कड़ाई और शक्कर की मदद से उसे मौके पर ही शांत कर लिया। घोड़े की यह हरकत जुलूस में थोड़ी देर के लिए चर्चा का विषय बनी। वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है।